नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के बैनर तले सरोजिनी नगर व नेताजी नगर के लीला होटल चौराहे पर दोनों सरकारी कालोनियों के पुनर्विकास के नाम पर हजारों पेडों की कटाई के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा इस षडयंत्र में दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दोनों बराबर की भागीदार है। दोनों सरकारों की मिलीभगत से दिल्ली वासियों को प्रदूषण के जानलेवा प्रकोप के हवाले किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियो ने पेडों को बचाने के लिए आमजनों से आह्वान किया। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रदेश प्रभारी श्रीमती समीना शफीक और पूर्व प्रदेश अध्यक्षा तथा एआईसीसी सदस्य डा0 साईं अनामिका ने किया। डा0 अनामिका ने पेडों की कटाई न रोके जाने पर दिल्ली में चिपको आंदोलन की तर्ज पर व्यापक आंदोलन चलाने का आह्वान किया। ज्ञातव्य हो कि पिछले 2-3 सालों से दिल्ली बहुत बार जानलेवा प्रदूषण की गिरफ्त में आ चुकी है और अपने बुरे रखरखाव और अपर्याप्त प्रदूषण नियंत्रण के तरीकों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपहार का पात्र बन चुकी है पर राज्य व केंद्र दोनों सरकारों का बेपरवाह रवैया लगातार जारी है। एनजीटी के दिशानिर्देशों के बावजूद इन कार्यस्थलों पर वृक्षारोपण के कार्य को बिलकुल नजरअंदाज कर दिया गया है और लगातार जिम्मेदारी से बचने के लिए बहानेबाजी भरे बयान दिये जा रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
