जल्द ही होने वाली है नेमार के पेरो की सर्जरी

ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के दाएं पैर की सुबह स्वदेश में सर्जरी होनी है, जिसके कारण वह ढाई से तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल से दूर रहेंगे.

राष्ट्रीय टीम के सर्जन रॉड्रिगो लासमर बेलो होरिजोंटो के माटेर डाइ अस्पताल में यह ऑपरेशन करेंगे, जो सुबह जल्दी होगा. नेमार कल रात अस्पताल में भर्ती हुए थे.

ब्राजील टीम के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जोस लुईस रुंको ने कहा कि पैर में फ्रैक्चर का यह ऑपरेशन मुश्किल नहीं है और इसमें एक घंटे से 90 मिनट का समय लगेगा.

ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता हालांकि अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे. लासमर ने बताया कि नेमार को इस सर्जरी से उबरने में ढाई से तीन महीने का समय लगेगा.

रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल नेमार को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. नेमार की चोट ने न सिर्फ फैंस, बल्कि उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को भी निराशा हुई है.