पूर्वी दिल्ली – ऊर्जा के महत्व के बारे में जागरूक करने और परमाणु ऊर्जा से सम्बंधित गलत धारणाओं को दूर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की कड़ी के रूप में मयूर विहार फेज 1 स्थित आर .के. पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश भर में परमाणु ऊर्जा पर जागरूकता हेतु भारत सरकार के उपक्रम परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है । ” परमाणु ऊर्जा ” विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में 269 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की निकिता प्रथम व सातवीं कक्षा की ही हंसिका को दूसरे स्थान पर रही । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश चौहान ने बच्चों के परमाणु ऊर्जा पर ज्ञान को खूब सराहा । स्कूल के बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।