उत्तरांचल भ्राति समिति शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, ( गाजियबाद ), संस्था द्वारा दिनांक – 23 जुलाई 2017 ( रविवार ), को रंगमंच कार्यशाला की शुरुआत की गई जिसके आयोजक श्री राकेश शर्मा जी कई वर्षों से दिल्ली रंगमंच से जुड़े हुए हैं बच्चों को रंगमंच की बारीकियां सिखाने उनके हुनर को तराशने का जिम्मा राकेश जी ने लिया। 5 से 15 बर्ष ग्रुप 27 बच्चों को 2 घंटे की इस रंगमंच कार्यशाला में बहुत ही सुन्दर तरीके से शिक्षा दी । कार्यशाला बहुत ही शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक थी। सभी बच्चों ने भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला के प्रति अपनी रुचि प्रदर्शित की । आगे भविष्य में इस रंगमंच कार्यशाला के द्वारा बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता रहेगा , इस रंगमंच कार्यशाला में संस्था के सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया !