नई .दिल्ली – पूर्वांचल वासियो का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा आज पुरव दिशा मे उदित होने वाले सूर्य देव को अध्य दे के साथ सम्पन्न हुआ । यह महा महोत्सव दिल्ली प्रदेश के वरिष्ट उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी पूर्वांचल शक्ति नरेंद्र सिंह के द्वारा जैतपुर वार्ड 98 एस में एक नया छठ घाट का निर्माण कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में मां बहनों ने मां छठी मैया की पूजा अर्चना की और भगवान भुवन भास्कर सूर्य देव को अर्घ प्रदान किया भगवान सूर्य देव और छठी मैया सबका कल्याण करें ।इस आयोजन में नरेंद्र सिंह के साथ श् नरेंद्र झा जी वार्ड 98 प्रभारी पूर्वांचल शक्ति, श्विभूति नारायण सिंह ,ठाकुर शिव करण सिंह जिला अध्यक्ष संगम विहार पंकज राय जी आबिद अंसारी जी नीरज कुमार सिंह राहुल कुमार जी शीला भारती जी डिंपल जी सचिन जी सहित अनेकों लोगों ने अहम भूमिका निभाई ।छठी मैया सबका कल्याण करें ।जय हो छठी मैया की।