आम आदमी सेना प्रमुख प्रभातकुमार ने प्रेसवार्ता को क्यों टाला ?

आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभातकुमार ने कुछ दिन पहले मीडिया को प्रेस क्लब में 12 Oct को क्यों बुलाया था और प्रभातकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों स्थगित की इस के पीछे क्या दबाव हैं किस का खुलासा करने वाले थे प्रभातकुमार ट्रांपॉर्ट मंत्रालय का या ट्रांपोर्ट विभाग में किस का नाम सामने लाने वाले थे । जिस ने 1000 करोड़ DTC LoW फ्लोर टेंडर के दस्तावेज को पब्लिक किया जिस पर CBI की जांच चल रही हैं । जिस टेंडर पर सरकार पर BJP ने भी ओर प्रभातकुमार ने बड़े आरोप लगाया था ।आज प्रभातकुमार क्यों मीडिया के सामने नहीं आरहे हैं क्या राज हैं जो छुपाया जा रहा है।