गुजरात: भारत-पाक के मध्य हुए 1971 के युद्ध में भारत को मिली अभूतपूर्व विजय के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय मशाल आज सेक्टर मुख्यालय, BSF (सीमा सुरक्षा बल) भुज पहुँची जहाँ उसे भारतीय सेना ने उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल भुज को सुपुर्द किया तथा इसके उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक कच्छ, मीडियाकर्मी, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में भारत-पाक के मध्य हुए इस युद्ध में WAR VETERAN रहें श्री डी. एल. सोनेने, सेवानिवृत सहा. कमांडेंट को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को चार स्वर्णिम विजय मशालों को नेशनल वार मेमोरियल से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा प्रज्जवलित कर भारत के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया जिन्हें मुख्यतः परमवीर चक्र एवं महावीर चक्र विजेताओं के क्षेत्रों से गुजाराजा रहा है। इसी आयोजन की श्रृंखला में यह मशाल द्वारिका से भारतीय सेना द्वारा 18 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल को सौंपी गई है जो प्रथम चरण में 18 बटालियन मुख्यालय से शहीद स्मारक स्थल धर्मशाला से होकर आगे सीमा चौकी सरदार होते हुए वापस भारतीय सेना को सौंपी जाएगी।