महजब नही सिखाता हमे बैर करना – संजय भगत

दिलशाद कॉलोनी / दिल्ली –
महजब नहीं सिखाता हमे आपस मे बैर करना इस बात को चरितार्थ करते हुए पुर्वाचंल शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष / आम आदमी पार्टी के युवा नेता संजय भगत ने किया । विगत दिनो पुरानी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी स्थित कॉम्पेलेक्स की नूर ए इलाही मस्जिद के सामने टूट्टी फूटी जर जर अवस्था आने – जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मानो कह रहा है कि भाई मेरे अच्छे दिन कब आयेगे । तभी ये बाते पूर्वाचल शक्ति के सदस्यो के द्वारा अपने युवा नेता ‘ पूर्वाचली वासीये के ह्दय सम्राट संजय भगत के पास पहुँचाई । संजय भगत ने बिना समय गवाये सडक को जीर्णोद्वार कराने मे अपनी दिलचस्पी ही नही ब्लकिपिछले कई वर्षों से पड़ी थी पूर्वांचल शक्ति के सदस्य अनुज छोटे भाई ने जो सड़क खराब हालत पड़ी हुई थी उसे आज बनवाने के लिए सड़क का उद्घाटन किया साथी साथ आज सड़क का काम भी चालू कराया गया उनके साथ मस्जिद के सदर साहब नियाज जी और उनकी पूरी कमेटी सदस्यों ने शुभ हाथों से नारियल फोड़कर उद्घाटन किया और आम आदमी पार्टी जो वादा दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल शक्ति के अध्यक्ष संजय भाई ने एक दिन पहले भरोसा दिया था वह आज टूटी हुई सड़क लगभग दो दिन में ही सड़क बन कर तैयार हो जाएगी । इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल शक्ति सीमापुरी के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर आरिफ के साथ वार्ड 34 ई के सभी पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष अहद आलम जी संगठन मंत्री वाजिद भाई और बाबरपुर जिला पूर्वांचल शक्ति के उपाध्यक्ष अमर मिश्रा और सीमापुरी विधानसभा के पूर्वांचल शक्ति के अध्यक्ष पूर्वांचल शक्ति सचिव के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता चीना भाई बड़े भाई खान साहब शहंशाह भाई इकबाल भाई और वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ लेप्रोसी कॉलोनी के मौजूद लोग भी शामिल रहे । इस कार्यक्रम को यर्थाथ की घरातल पर लाने मे सदानंद मिश्रा का अमुल्य योगदान रहा। सड़क के मरमत व जीर्णोद्वार से कॉलोनी वासियो व नमाजी यो मे खुसी की लहर है