आज से राजकीय सर्वोदय बाल/ कन्या विद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, में मीडिया कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया है जो आज शुरू हो गया है।
इस टीकाकरण केंद्र में *केवल मीडिया कर्मियों और उनके परिवार वालों को ही कोरोना के टीके लगाए जाएंगे।
अभी शुरुआत में केवल 45+ उम्र के लोगों को ही टीका लगेगा, लेकिन जैसे ही वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ेगी इस केंद्र में 18+ को टीके लगाएंगे
टीका लगवाने के लिए आपको केवल अपना आधार कार्ड और आई कार्ड लाना होगा और टीका लग जायेगा। दिल्ली सरकार का यह सहारणीय कदम से पत्रकारो व पत्रकार संगठन की ओर से सरकार से माँग कर रही थी ।