योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से कोशिश सराहनीय है, आज सिर्फ एक फोन कॉल से करीब 70 परिवार को खाना दिया गया।

जेपी ग्रीन्स अमन, सेक्टर-151 नोएडा, मे 70 मजदुर परिवारों को खाना और फल वितरण किया गया । इसका मकसद गरीब मजदूरों को खाना खिलाना था । प्रदेश सरकार से मदद मांगने पर भाजपा की डॉ उदिता त्यागी जी, “स्वच्छ्ता अभियान प्रकल्प”, संयोजक उत्तर प्रदेश ( वेस्ट ), नेशनल प्रेजिडेंट सीअस दिशा (csDishaa) फॉउंडेशन एंड माय क्लीन इंडिया, Mrs इंडिया वर्ल्डवाइड 2011.

श्री अन्नू पंडित जी, BJYM ज़िला अध्यक्ष ।

श्री सुनील भरद्वाज जी, उपाध्यक्ष, बीजेपी , ग्रेटर नोएडा ।

श्री वैभव जी की तरफ से तुरंत सहायता पहुचाई गयी ।

दो गाड़ियां खाना लेकर अमन पहुंची और मजदूर परिवार में खाना वितरण किया गया। सभी की मदद सराहनीय है, आगे और भी सहायता की बात कहीं गई है ।

आज देश की इस लड़ाई में हर नागरिक की सहभागिता आवश्‍यक है। आज जिस तरह हर नागरिक ने इस जनता कर्फ्यू में अपनी भूमिका निभाई है और अपना दायित्त्व समझ कर ज़रूरतमंदो की सहायता कर रहा है, वो स्‍वागत योग्‍य है। निश्चित ही इस प्रकार के अभियान के सहभागी बनकर कोरोना वायरस को परास्‍त किया जा सकता है।