प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस्पात क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘भारत-जापान इस्पात संवाद’ के गठन के लिए भारत और जापान सरकार के बीच सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किये जाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
लाभ :
‘भारत-जापान इस्पात संवाद’ के तहत इस्पात क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए पारस्परिक समझ बढ़ाने की परिकल्पना की गई है।
इस संवाद का लक्ष्य इस्पात क्षेत्र में सहयोग के सभी पहलुओं पर गौर करना है। उच्च कोटि के इस्पात के उत्पादन में निवेश को बढ़ावा देना और भारत में इस्पात उपयोग के नये अवसरों का पता लगाना भी इन पहलुओं में शामिल हैं।
इस सहयोग ज्ञापन से भारत में उच्च कोटि के इस्पात के उत्पादन के लिए क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी।