उपराष्‍ट्रपति ने मुंबई आतंकी हमले (26/11) के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

उपराष्‍ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडु ने मुंबई आतंकी हमले (26/11) के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए उन्‍होंने कहा,

‘’मुंबई आतंकी हमले 2008 में शहीद हुए लोगों को मेरी श्रद्धांजलि और हम शोक संतप्‍त परिवारजनों के साथ खड़े हैं।

मैं सुरक्षा कर्मियों की वीरता और समर्पण को नमन करता हूं जिन्‍होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राष्‍ट्र उनके बलिदान के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।