24 अगस्त, 2019 नई दिल्ली, छठे एम.एस.एम.ई स्टार्टअप एक्सपो एवं समिट के दूसरे दिन बॉलीवुड के
जानेमाने एक्टर, डायरेक्ट और स्क्रीप्ट राइटर सुभाष घई ने एंटरप्रिन्योर बनने के गुर सिखाए। इस मौके पर
उन्होंने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस हमारे अंदर साहस और हिम्मत होना
चाहिए तभी हम नौकरी यानी नौकर की जगह मालिक बन सकते हैं औऱ हम दूसरे को भी नौकरी दे सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने अपने बचपन की जीवनी को भी याद करते हुए कहा कि जब भी मेरे माता पिता ये
बोलते थे कि पढ़ाई लिखाई करो तभी नौकरी मिलेगी तो मैं हमेशा कहता था कि मुझे नौकर नहीं बल्कि
एंटरप्रिन्योर बनना है। उन्होंने बताया कि बुंद बुंद से सागर बनता है और कण कण से मकान इसलिए
हमे एंटरप्रिन्योर बनना है और इसके लिए हमे जीजान से मेहनत करनी पड़ेगी।
एम.एस.एम.ई डेवलेपमेंट फोरम के फाऊंडर चेयरमैन श्री रजनीश गोयनका ने
बताया कि फोरम के तत्वाधान में विगत पांच वर्षो से निरंतर सफल आयोजन करने के पश्चात् एम.एस.एम.ई
लघु उद्यमियों, स्टार्टअप, युवाओं, महिलाओं, एस.टी./एस.सी., विकलांगो, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूव,र् जम्मू – कशमीर
व लद्याख क्षेत्र के उद्यमियों के विकास व उत्थान हेतु दिल्ली के प्रगती मैदान में आयोजित होने वाले देश
के एक मात्र व्यापार मेले के छठें “इंडिया इंटरनेशनल एवं एम.एस.एम.ई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिटस –
2019 का भव्य आयोजन 23 से 25 अगस्त 2019 को दिल्ली के प्रगति मैदान, हॉल न0 11 मे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक्सपों में आई.टी.पी.ओ सह आयोजक व इनवैस्ट इंडिया स्टार्टअप पार्टनर के रूप में
भागीदारी कर रहे है। इसके अलावा रेल, डिफेन्स, फाइनेंस, डोनर, पर्यटन, साईंस एवं टक्नोलोजी आदि मंत्रालय
व उनके पी.एस.यू – सरकारी बैंक, खादी बोर्ड, क्वायर बोर्ड, एन.एस.आई.सी., टूल रूम, डेवलेपमेंट इन्स्टीटयुट, आई.आई.टी. दिल्ली
आदि की भागीदारी व सहयोग करेंगे व “ऑन द स्पॉट“ निशुल्क वर्कशॉप के माध्यम से नये उद्यम लगाने,
लोन की उपलब्धी, जमीन, टैक्नोलोजी, कलस्ट सहयोग आदि की जानकारी दी जा रही है।
लगभग सत्तर हजार वर्ग फुट क्षेत्र मे 200 से अधिक विभिन्न उत्पादों व सेवा क्षेत्र के 350 से अधिक स्टॉल
लगाए जा रहे है जिसमें आई.टी., डिजिटल सिक्योरिटी, टेक्नोलोजी, नई इनोवेशनज़, इन्जिनियरिंग सामान से
लेकर हर्बल दवाएं, हैण्डिक्राफ्ट, हैण्डलुम, सिल्क लैदर, फर्नीचर, फैशन गिफ्टस आइटम्ज़, घरेलु सामान,
एफ.एम.सी.जी., इलैक्ट्रीक व इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में रवांडा, म्यामार, उज्बेकिस्तान, कजाकस्तान औऱ नामिबिया के
एम्बेस्डर ने भी भाग लिए औऱ अपने विचार रखे।