भारतीय सेना में देश के लिए सेवा दे रहे भावनगर के दिलीपसिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

हितेन शुक्ल

गुजरात के भावनगर जिल्ला के वल्लभीपुर में कानपर गाव के भारतीय सेना के जवान कारडीया दिलीपसिंह डोडिया जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए, कल रात शहीद दिलीपसिंह का पार्थिव देह विमान के द्वारा अहमदाबाद लाया गया, दिलीपसिंह के वतन भावनगर के कानपर गांव में दी जायेगी अंतिम विदाई.