हितेन शुक्ला, अहमदाबाद
गुजरात: अहमदावाद के ओढव ऐरिया में इंदिरा सरकारी आवास योजना के वर्षों पुराने ब्लॉक के 2 हिस्से गिरे जिसमे 10 से ज्यादा लोग दबे होनेकी खबर, जिसमे 3 लोगो को अहमदाबाद महानगर पालिका की फायर और एमरजेंसी सर्विस के कर्मचारियो ने मलबे से बहार निकाला है, और कुछ लोगो को सामान्य ईजा भी हुई है उन्हें प्रशाशन के द्वारा हॉस्पिटल लेजाया गया, इसी घटना की खबर अहमदाबाद महानगर पालिका के कमिश्नर श्री विजय नेहरा को मिलते ही वोभी अपने उच्च अधिकारिओ के साथ घटना स्थल पर पहोचे पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने बतायाकी इस बिल्डिंग काफी पुराना और जर्जरित हालत में था उनमे रहने वाले लोगो को 2 दीन पहले ही प्रशाशन की और से बिल्डिंग खाली करने की नोटिस दी गई थी,बिल्डिंग के कुछ लोगो का सामान बिल्डिंग में था जिसे लेने वोलोग गए हुए थे और तभी ये दुर्घटना हुई उन्होंने बताया कि रेस्क्यू वर्क राहत कार्य लोगो को बचाने में हमारे फायर एन्ड एमरजेंसी सर्विस के 100 के अधिक कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है और और मदद के लिए राज्य सरकार से बात करके 2 एन.डी.आर.एफ टीम को भी मदद के लिए बुला लिया गया है, वहा के स्थानीय लोग इसे सरकारी आवास योजनाके बिल्डिंग बनाने वाले कॉन्ट्रेक्टर का भ्रष्टाचार बता रहे है.
शहरमे ऐसी सेकड़ो आवास योजनाओ के बिल्डिंग काफी पुराने हो चुके है जिसमे ज्यादातर बिल्डिंग भयजनक है या उसमे बिनअधिकृत तरीके से बांधकाम किया हुआ है जहा पर ऐसी दुर्घटना दुबारा नही हो इसलिए प्रशाशन उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा वो अभी देखना है.