गरीब व जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, पोलियो कैलिपर्स, व्हील चैयर्स तथा तिपहिया साईकलों का वितरण

नई दिल्ली, 21 अगस्त, 2018:आन्ध्र प्रदेश में विजियानगरम के कोथावालासा मंडल में मंगलापालेम स्थित श्री गुरूदेव चेरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 2007 से एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत है और यह आन्ध्र प्रदेश में कृत्रिम अंगों के एक अग्रणी विनिर्माता हैं तथा यह एक दशक से भी अधिक समय से आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडीशा तथा अन्य राज्यों में तथा उनके आस पास मुफ्त में गरीब तथा जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग तथा पोलियो कैलिपर्स वितरित कर रहे हैं । ट्रस्ट के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री जी. नलीनीश बाबू को श्री एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा वर्ष 2004 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था । इस समय श्री जगदीश बाबू, अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस ट्रस्ट के प्रमुख हैं । श्री बाबू 15 वर्षों से अधिक समय से विशेषकर ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीबों की सेवा में लगे हैं । इस ट्रस्ट द्वारा अब तक लगभग 30000 कृत्रिम अंगों का मुफ्त में वितरण किया जा चुका है । कृत्रिम अंगों के वितरण के अतिरिक्त, इस ट्रस्ट द्वारा कई गांवों को गोद लिया गया है और उन्हें कपड़े, दवाइयां, भोजन, पीने का स्वच्छ पानी, पौधे आदि दिए जा रहे हैं ।

 

आईएफसीआई सोशलफाउंडेशन (आईएसएफ), आईएफसीआईलि.,भारत सरकार का उपक्रम, द्वारा स्थापित एक चेरिटेबल ट्रस्ट है और यह आईएफसीआई समूह के सीएसआर क्रियाकलापों के रूप में कार्य करता है । 2014 में स्थापित तथा पंजीकृत आईएसएफ भारत के अधिकतर सभी राज्यों में सीएसआर सम्बन्धी कार्य कर रहा है। आईएसएफ अपने मूल्यों अर्थात् समग्रता, सत्यनिष्ठा, वचनबद्धता तथा दृढ़ता के आधार पर संचालित है तथा इसका प्रयास “भारत के सीएसआर संस्थानों में प्रमुख बनना तथा समग्रता सहित सतत् सामाजिक प्रभाव छोड़ने” का है ।  इसका मुख्य ध्यान स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कौशल विकास तथा महिलाओं व बालिकाओं के सामाजिक कल्याण और उन्हें शक्ति प्रदान करने पर है । इसका उद्देश्य समाज के सामाजिक-आर्थिक ढांचे, विशेष रूप से समाज के निचले स्तर व कमजोर तबके, जो अपना स्तर बनाए रखने में अक्षम हैं, में सुधार करना है । इसका उद्देश्य देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को किसी धर्म, भाषा, जाति, विचारधारा, धार्मिक या अन्य भेदभाव किए बिना समाज के लाभ हेतु सम्पदा का सृजन करना है ।

 

आईएफसीआई सोशल फाउंडेशन स्वयं को श्री गुरूदेव चेरिटेबल ट्रस्ट, जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग, पोलियो कैलीपर्स, तिपहिया साईकल तथा व्हील चैयर्स के निर्माता हैं और जो दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने व उनके जीवन में गुणवत्ता के लिए मुफ्त में ये वस्तुए वितरित करते हैं,