मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार (26 जुलाई) को भोपाल के टीटी नगर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे. दरअसल दिग्विजय राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें देशद्रोही कहे जाने से नाराज हैं.
कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने दिग्विजय सिंह के बारे में कहा था कि,’पुलिस किसी आतंकवादी को मार दे तो दिग्विजय आतंकवादी के घर जाते हैं. उन्हें ‘जी’ कहकर संबोधित करते हैं. कई बार दिग्विजय सिंह के ये कदम मुझे देशद्रोही लगते हैं.’ शिवराज के इसी बयान पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई थी और 21 जुलाई को उन्हें खत लिखा था.
खत में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुझे ‘देशद्रोही’ मानते हैं. जहां तक मुझे मालूम है मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी वजह से संवैधानिक पद पर विराजमान मुख्यमंत्री की नजरों में मैं ‘देशद्रोही’ की श्रेणी में आता हूं. दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास मेरे देशद्रोही होने के जो भी सबूत हैं उन्हें वो प्रशासन को सौंप दें, ताकि मेरी गिरफ्तारी हो सके और मुझपर केस दर्ज करने में कोई रुकावट ना आए.’
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने खत में लिखा था कि वो 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर थाने में आकर गिरफ्तारी देंगे. दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को चेतावनी देते हुए ट्वीट भी किया था कि बिना सबूत मुझ पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया तो उन्हें मुझ से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा मुझे माननीय अदालत की शरण में जाना पड़ेगा.
कमलनाथ भी रहेंगे साथ
गुरुवार को गिरफ्तारी देने जा रहे दिग्विजय सिंह पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और फिर कांग्रेस कार्यालस से टीटी नगर थाने पैदल चलकर जाएंगे, जहां जाकर दिग्विजय सिंह गिरफ्तारी देंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी रहेंगे. वहीं कांग्रेस ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को भी इस पैदल मार्च में आने के लिए कहा है ताकि गिरफ्तारी के साथ ही राजधानी भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी किया जा सके.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ नहीं
गिरफ्तारी देने जा रहे दिग्विजय सिंह को कमलनाथ और अजय सिंह का साथ भले ही मिल गया हो लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पैदल मार्च और गिरफ्तारी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. हालांकि गुरुवार को ही सिंधिया भोपाल आएंगे, लेकिन अभी तक के उनके तय कार्यक्रम के मुताबिक वो गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे भोपाल पहुंचेंगे और उसी शाम 6 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भोपाल संभाग की चुनाव अभियान समिति की मीटिंग करेंगे. इसके बाद सिंधिया शाम सात बजे होशंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. तय कार्यक्रम में कहीं भी सिंधिया के दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी और पैदल मार्च में शामिल होने का जिक्र नहीं है जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सिंधिया जानबूझकर इस कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं? हालांकि कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली में लोकसभा का सत्र चल रहा है और ऐसे में संसद की कार्यवाही में भाग लेने के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आएंगे.