पश्चिमी दिल्ली – सामाजिक सद्भावना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव कार्यरत पीपुल लाइक पोजिटिव नेशन फर्स्ट( पीएलपी नेशन फर्स्ट ) एवं दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर विकास पुरी रोड नम्बर 236 पर पिछले कई महीनों के प्रथम रविवार को होने वाले आयोजनों की भाँति आज रविवार दिनांक 3 जून को प्रात: “सुप्रभात” का सफल आयोजन किया जिसमें विकासपुरी तथा दिल्ली के सभी भागों से बड़ी संख्या में आए बच्चों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की और लाइव म्यूजिक, डांस, साइकिलिंग, रोप स्किपिंग, ताई क्वांडो, लाफ्टर एक्सरसाइज, जोगिंग, टैरट कार्ड रीडिंग तथा अन्य अनेकों मनोरंजक गतिविधियों का आनंद उठाया।
ज्ञात हो कि इस तरह का आयोजन बच्चों, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों को वर्चुअल दुनिया से बाहर निकाल उनके स्वास्थ्य को ठीक रखना और सामाजिक कार्यों में सभी की सहभागिता को बढ़ावा देना प्रमुख कारण रहा है।
मैक्स हेल्थ केयर एवं क्लोव डेंटल की ओर से नि:शुल्क जाँच आयोजन का लोगों ने लाभ उठाया।
इस “सुप्रभात” आयोजन में नवमी से बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंकों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले क्षात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। “सुप्रभात” आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स् प्राप्त प्रतिभागी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मैक्स हास्पिटल, डी-जायर मैनेजमेंट कम्पनी, एस एन लाइट एंड साउंड, होंडा कार, क्लोव डेन्टल हास्पिटल, गुजरात एग्री साइंस प्रा लि, रंजीत सिंह म्यूजिकल ग्रुप, दिल्ली लाफ्टर क्लब का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सर्वश्री तेजिन्दर सिंह सोढ़ी, अचला मनोचा, राघवेन्द्र शुक्ल, आलोक वार्ष्णेय, रवि थुस्सू, संजय सक्सेना, पवन कुमार, सौरभ कुमार, पंकज चड्ढा, रोमा दीवान, सोहन झा, रजनीश कौशिक, शशिधरन, सुभाष त्यागी, रंजीत सिंह, शिव नारायण यादव, यशोदा सिंह, अनिल देवलाल , इत्यादि अनेक गणमान्य एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता की और जमकर रविवार अवकाश का आनंद उठाया।