हर्रेया जनपद बस्ती ( उत्तर प्रदेश ) – अपने जीवनकाल में सदैव त्याग बलिदान व किसानों के हित में संघर्षरत रहे और आज भी देश के किसानों के लिए किसान मसीहा के रुप में जाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी सहरायें में आयोजित पुष्पार्चन कार्यक्रम में उनके किसान नौजवान हितैषी नीतियों की चर्चा करते हुए रालोद प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि देश की 70प्रतिशत आबादी किसानों नौजवानों की खुशहाली के पोषक चौधरी साहब की नीतियों से हटकर आज सरकारें तीस प्रतिशत पूंजीपतियों की चिंता करती हैं कारण उनसे उन्हे प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी फण्ड मिलता हैं किन्तु वो भूल जाती हैं कि सत्ता लोकतंत्र में जनमत से मिलता है यही कारण है कि आज जहां सीमेंट सरिया, रेत मोरंग पेट्रोलियम सोना आदि मंहगा हो रहा है किसान का प्याज गन्ना गेंहूं धान आदि उत्पाद जब तक उसके घर होता है औने पौने दाम पर बिकता है जैसे पूंजीपति के पास पहुंचता है आसमान छू लेता है आज गन्ना किसान का गन्ना मूल्य मिलों पर बकाया है किंतु सरकारें किसानों नौजवानों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है हम आने वाले दिनों में किसान हितैषी सरकार का गठन कर उनके सपनों को साकार करें इस मौके पर रामनिरंजन वर्मा , सुभाष मिश्रा अम्ब्रीश मिश्रा अवधेश वर्मा , सोनू चौधरी राजेश चौधरी रणविजय यादव विवेक पाण्डेय शुशील पाण्डेय सुनील पाण्डेय संदीप यादव सहित सैकड़ों रालोद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।