मॉडल से नन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात शादी के 1 साल बाद पति से अलग हो चुकी हैं. बीते दिनों उन्होंने पति पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया था. रिश्ते के बुरे दौर की वजह से उन्हें अपना बच्चा भी खोना पड़ा था. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपने बच्चे को खोने का दुख जताया है.सोफिया ने इंस्टापोस्ट पर अपने फैटी स्टमक की तस्वीर डालते हुए लिखा, मिसकेरेज के बाद मेरा शरीर ऐसा हो गया है सोफिया ने पिछले दिनों पति पर चोरी का आरोप भी लगाया था. उनका कहना था कि उसने पैसों के लिए हमारी सगाई की अंगूठी भी बेच दी. रिपोर्ट के मुताबिक, सोफिया हयात ने पति व्लाड स्टेनेस्कु को अपने यूके स्थित घर से बाहर निकाल दिया था. बता दें, कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टा पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. सोफिया का पेट पहले की अपेक्षा अब फैटी हो गया है. उनके शरीर में बच्चे को खोने के बाद यह बदलाव हुआ है. सोफिया ने इंटरव्यू में खुलासा किया था मेरा पति शैतान और चोर. बता दें, सोफिया ने 24 अप्रैल 2017 को व्लाड स्टेनेस्कु से लंदन में शादी की थी. वे पति के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती थीं. जिसकी वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता था.
सोफिया हयात ने सुनाया बच्चा खोने का दर्द
