भ्रष्टाचार वाले इस युगमें आज एक सच्ची इमानदारी का बेहतरीन उदाहरण सामने आया गुजरातके गांधीनगरमें सरकारी नौकरी करने वाले अमिताबेन अपने सरकारी काम से अहमदाबाद से कलोल GSRTC(गुजरात राज्य रॉड परिवहन निगम)की सरकारी बस से कोर्ट जा रहेथे तभी रास्ते में उनका एंड्रॉइड मोबाईल जिसकी किंमत ₹13,000 वो पर्स में से गिर कर सीट पर गिरा जो उनकी नजरमें नही आया और वो कलोल उतर गए जब उन्हें पता चला की उनका एक मोबाईल गायब है और वह बहुत चिंचित होकर उसे आस पास और पर्स में ढूंढने की कोशिश की पर मोबाईल का कुछ अतापता नही मिला बाद में उनहोंने लगातार उस मोबाईल नंम्बर पर कोल किये कितने प्रयत्न के बाद पता चला की उनका मोबाईल बस की सीट के नीचे गिरा हुआ बसके कंडक्टर श्री जीलानीभाई को मिला है और उन्होंने फोन पे बात करके अमिताबेनको बताया आप निश्चित रहिये आपका फोन सुरक्षित है आप कभी भी आकर विजापुर बस डेपो से ले जा सकते है, छोटेसे कस्बे में रहने वाले इस बस कंडेक्टर जीलानी भाई को अपनी इस ईमानदारी के लिए सलाम.
हितेन शुक्ला,गुजरात