रिलायंस रिटेल का दिल्ली में दूसरा ” प्रोजेक्ट ईव ” स्टोर का शुभारंभ

नई दिल्ली – रिलायंस रिटेल ने  भारतीय महिलाओं के शॉपिंग अनुभव को समझते हुए  दिल्ली में अपना प्रमुख ” प्रोजेक्ट ईव ”  स्टोर लॉन्च किया है। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज एम्बिएंस मॉल में  ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह स्टोर  साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के बाद लॉन्च होने वाला दूसरा प्रोजेक्ट ईव स्टोर है ।  प्रोजेक्ट ईव एक डेस्टिनशन बनकर परिभाषित हुआ है जिसमे महिलाओं के लिए परिधानों की श्रंखला के साथ साथ सैलून की भी सेवाएँ उपलब्ध है ।इस स्टोर में महिलाओं के लिए सब सुविधाये उपलब्ध है  जो महिलाओ को अच्छी लगती हो । स्टोर के अंदर एक आकर्षक / आधुनिक सैलून के साथ साथ एक व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट, लाउंज,  परिधान परीक्षण कक्ष भी है । स्टोर में  परिधान और सुंदरता में एक बेहतरीन  संग्रह के  साथ भारतीय परम्पगतऔर पश्चिमी शैली वस्त्र शामिल है  जिसमे प्रोजेक्ट ईव के स्वयं के लेबल होंगे।
स्टोर की लॉन्चिंग फैशन और स्टाइल में मशहूर नाम  रिद्धिमा कपूर ने की , इस अवसर पर  सहित फैशन जगत की रमोला बच्चन , विख्यात मॉडल नयोनिका चट्टर्जी , महिला मास्टर शेफ शिप्रा , टीना छतवाल भी उपस्थित थी ।