विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह बगदाद वायुसेना के विशेष विमान सी 17 ग्लोबमास्टर में 39 भारतीयों के अवशेष लेकर सोमवार को भारत वापस लौट रहे हैं. ये विमान सबसे पहले करीब 1:30 बजे अमृतसर में लैंड करेगा, जहां पर पंजाब और हिमाचल के मारे गए लोगों के शव और अवशेष उनके परिजनों को सौंपा जाएंगे.
इस विमान का अगला पड़ाव कोलकाता होगा, जहां पर करीब 3:30 बजे विमान पहुंचेगा. कोलकाता और उसके आसपास रहने वाले परिजनों को उनके अवशेष सौंपे जाएंगे. इसके बाद विशेष विमान पटना के लिए उड़ान भरेगा, जहां पर शाम करीब 5:30 बजे इराक से आए अवशेष उनके परिजनों को सौंपा जाएंगे. फिर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह वापस दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.
परिजनों को ताबूत ना खोलने की सलाह
सोमवार को बगदाद में इन भारतीयों के शव और अवशेष लेते समय वीके सिंह ने खुद अवशेषों को ताबूत में पैक किया. उसके बाद ताबूत अपने हाथ से उठाकर जहाज के अंदर रखे. खास तरह के ताबूत में इन अवशेषों को रखा गया है, हालांकि परिजनों को यह भी हिदायत दी गई है कि वह ताबूतों को न खोलें क्योंकि उनके शव के कुछ अवशेष ही बचे हुए हैं.
इराक में भारतीयों की खोज में लगे थे वीके सिंह
जनरल वीके सिंह के लिए यह क्षण बहुत ही भावुक था क्योंकि वह शुरुआत से ही इन भारतीयों को ढूंढने के मिशन से जुड़े रहे हैं. इराक के मुश्किल हालात में भी उन्होंने कई बार वहां पर जाकर इन भारतीयों की खोज की. मुश्किल हालात के बीच तमाम चुनौतियों से जूझते हुए जनरल वीके सिंह कई बार इराक के मोसुल और बदुश शहरों में गए और इन भारतीयों की को ढूंढने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
कुछ जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा होता है’
रविवार को बगदाद पहुंचने पर जब वह खुद इन भारतीयों के ताबूत वायुसेना के विशेष विमान में रख रहे थे , तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत भारी क्षण है क्योंकि कुछ जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा होता है. सिंह ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे ताबूत विमान पर रखाते नजर आ रहे हैं.