टेलीकॉम सेक्टर में तबाही मचाने के बाद अब जियो भारत में इंटरनेट सेवाओं में क्रांति लाने की तैयारी में है. साल 2017 को अपने नाम करने के बाद जियो 2018 भी अपने नाम कर सकता है. दरअसल जियो अपने लो कॉस्ट ब्रॉडबैंड नेटवर्क JioFiber को लॉन्च कर भारत में इंटरनेट सेवाओं में क्रांति ला सकता है.
जब जियो ने आक्रामक कीमतों वाले प्लान्स ग्राहकों को देने शुरू किए तब तमाम टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने रिचार्ज प्लान्स सस्ते करने पड़े. इसी तर्ज पर JioFiber के आने से ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी क्रांति संभव है. JioFiber में ग्राहकों को कम कीमत में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी, जिसमें डेटा की स्पीड 1 Gbps तक होगी.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस की लॉन्चिंग तारीख अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन इसे साल की पहली तिमाही के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग देश में करीब 10 शहरों में चल रही है. कंपनी सूरत, मुंबई , अहमदाबाद, वडोदरा, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और जामनगर जैसे शहरों के कुछ इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाओं की टेस्टिंग कर रही है.
टेस्टिंग के दौरान कंपनी यूजर्स को तीन महीने के लिए प्रति महीने 100GB फ्री डेटा दे रही है. ये ऑफर जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर के तहत दिया जा रहा है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये ऑफर बढ़ भी सकता है.