गुंडागर्दी का वीडियो वायरल,छेड़खानी के बाद मंगेतर से मारपीट

यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में अपने मंगेतर के साथ जा रही एक युवती के साथ छेड़खानी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसका विरोध करने पर आरोपी मंगेतर के साथ मारपीट करने लगे.

आरोपियों ने युवती के साथ की गई अश्लील हरकतों का वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीते साल 18 दिसंबर को पीड़िता अपने मंगेतर के साथ संभावली गई थी. इस दौरान वह अपने मंगेतर के साथ शौच के लिए काला नाला क्षेत्र में गई. वहां हेमंत, सोहेल, नदीम, अनीस, हसीन और तीन अज्ञात लोग मिल गए.

आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके मंगेतर ने जब विरोध किया तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट करने लगे. इसी बीच एक युवक ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया था.