फिल्म पद्मावत रिलीज के बाद भी कंट्रोवर्सी से घिरी हुई है. दीपिका की फिल्म के सबसे इमोशनल जौहर सीन पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 15 मिनट के जौहर सीन पर फिल्म इंडस्ट्री दो खेमे में बंट गई है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के जौहर सीन पर दिए बयान के बाद से इस मसले ने तूल पकड़ लिया है. उन्होंने फिल्म में जौहर का महिमामंडन करने का आरोप लगाया है. जौहर विवाद पर दीपिका पादुकोण ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म में जौहर को एंडोर्स नहीं किया गया है.
DNA को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, हम जौहर का महिमामंडन नहीं कर रहे हैं. आपको सीन को उस दौर के नजरिए से देखना चाहिए. जब आप उस सदी के पहलू से इस सीन को देखेंगे तो पाएंगे कि यह बहुत पावरफुल था. आपको नहीं लगेगा कि पद्मावती ने कुछ भी गलत किया. वह जिस इंसान से प्यार करती थी उसका साथ दे रही थी.
3 दिन में शूट होना था पद्मावत का सबसे मुश्किल सीन, दीपिका ने 1 टेक में ही कर दिखाया
दीपिका ने बताया कि जौहर का सीन शूट करना उनके लिए सबसे मुश्किल भरा रहा. उस समय प्रचंड गर्मी थी. हर सिंगल शूट के बाद हम वैनिटी वैन में जाते और शॉवर लेते फिर दोबारा से शूटिंग करते. हैवी कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी की वजह से गर्मी दोगुना हो जाती थी.
जौहर के सबसे मुश्किल सीन को एक्ट्रेस ने एक ही टेक में पूरा किया था. दीपिका ने कहा, जौहर सीन को एक ही टेक में पूरा किया गया था. मुझे लग रहा था कि मैं लाइन्स भूल जाऊंगी. मैंने इस सीन के लिए काफी रिहर्सल की थी. जौहर का सीन करते वक्त सेट पर काफी इंटेंस मूमेंट था. हर कोई चुप था. मेकर्स ने जौहर सीन के लिए 3 दिन का प्लान सेट किया था लेकिन हमने यह सीन आधे दिन में ही पूरा कर लिया था.
पद्मावत विवाद के बाद दीपिका का ऐलान- नहीं करेंगे ऐतिहासिक फिल्में
पैरेंट्स को पसंद नहीं आया जौहर के दौरान जान देना
दीपिका ने कहा ‘मेरे पैरेंट्स ने ये फिल्म देखी और उन्होंने मुझ पर गर्व महसूस किया. जैसे वे सोच रहे हों कि क्या ये हमारी बेटी है? उन्हें इस रोल या फिल्म के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. मैं चाहती थी कि वे आम दर्शकों की तरह ही फिल्में देखें. उन्हें पद्मावत की कहानी का कोई आइडिया नहीं था. फिल्म आखिरी के 15 मिनट मेरे माता पिता को देखना बेहद मुश्किल साबित हुआ. उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जब मैं जौहर के दौरान अपनी जान देती हूं.’