दीपावली आते ही कॉरपोरेट जगत से लेकर आम आदमी गिफ्ट लेने-देने की तैयारी में जुट जाता है। लेकिन इन दौरान उन्हें सबसे बड़ी चिंता सताती है गिफ्ट को पहुंचाने की। दीपावली के एक सप्ताह पहले से दिल्ली एनसीआर में लगने वाले जाम को याद कर सबकी रूह कांप उठती है। जाम का आलम यह होता है कि सुबह से लेकर रात हो जाने पर भी दो-तीन लोगों के पास ही गिफ्ट लेकर पहुंच पाते हैं। जाम की वजह से कई बार दीपावली के बाद भी गिफ्ट पहुंचाने का काम पूरा नहीं हो पाता है। परंतु इस बार गिफ्ट लेकर आपको जाम में नहीं फंसना होगा औऱ आपका गिफ्ट भी समय से पहले तय स्थान पर पहुंच जाएगा। आपका यह काम करेगा मेराटास्क ऐप। मेराटास्क ऐप दिल्ली के किसी भी कोने के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपतजैसे शहरों के लिए उपलब्ध है। आपके घर से या ऑफिस से मेराटास्क से जुड़े सर्विस ब्वाय आपके गिफ्ट को कलेक्ट कर नियत समयमें सही जगह पर पहुंचा देंगे। इस बात की गारंटी होगी और लागत भी अपेक्षाकृत कम होगी। मेराटास्क ऐप के सह-संस्थापक दीपकबत्रा ने बताया कि एंड्रायड व अन्य सभी प्रकार के मोबाइल फोन से जुडऩे युक्त मेराटास्क ऐप पर जाकर आप अपने लोकेशन व जहांसे आपको गिफ्ट मंगाना है या फिर भेजना है, के बारे में डालकर डिलिवरी ब्वाय को बुला सकते हैं। डिलिवरी ब्वाय का फोन नंबर वउसकी तस्वीर आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगी। किसी जगह से सामान मंगाने या भेजने का खर्च क्या आएगा,यह उसी समयआपके फोन पर डिस्प्ले हो जाएगा। पिछले एक साल में 8100 से अधिक लोग मेराटास्क ऐप से जुड़ चुके हैं। इन सभी डिलिवरी ब्वायको इनकी पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही मेराटास्क से जोड़ा गया है।