अहमदाबाद में मोदी-नेतन्याहू का रोड शो जारी, रास्ते में देशभर की झांकियां

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात दौरे पर हैं. दोनों देश के नेता एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में यह दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ रोड शो किया हो. इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी पीएम ने रोड शो किया था.

लाइव अपडेट्स –

11:25 AM: PM मोदी ने इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में समझाया.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Ahmedabad: PM Modi and Israel PM Netanyahu on their way to Sabarmati Ashram

Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu arrive in Ahmedabad, received by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/QzTwtpdqMl

: Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu arrive in Ahmedabad, received by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/IDBmvv7HRs

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

11:20 AM: पीएम मोदी ने इजरायली पीएम का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत.

View image on TwitterView image on Twitter

Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu arrive in Ahmedabad, received by Prime Minister Narendra Modi

10:40 AM: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ अहमदाबाद पहुंचे, कुछ देर में शुरू होगा रोड शो.

10:20 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे.

Prime Minister Narendra Modi arrives in Gujarat’s Ahmedabad, to receive Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu shortly.

40 से ज्यादा मंच तैयार

रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से आश्रम तक के रास्ते पर 40 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं. इन मंचों पर देश के अलग-अलग राज्यों के पांरपारिक नृत्यों का मंचन किया जाएगा. रोड शो के बाद दोनों प्रधानमंत्री अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित icreate संस्था का उद्धाटन करेंगे. साथ ही इजरायली टेक्नोलॉजी की मदद से चल रहे वेजिटेबल रिर्सच सेन्टर का भी दौरा करेंगे.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Prime Ministers @narendramodi and @netanyahu will inaugurate the iCreate Center at Deo Dholera Village in Ahmedabad. They will also visit a Startup Exhibition and interact with innovators and Startup CEOs.

मंगलवार को किए ताज का दर्शन

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने छह दिवसीय भारत दौरे के तीसरे दिन यानी मंगलवार को आगरा में ताजमहल के ‘दर्शन’ किए. इस दौरान नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी मौजूद रहीं.

नेतन्याहू और सारा ने ताजमहल के सामने बैठकर फोटो भी खिंचवाई. पीएम ऑफ इजरायल के ट्विटर हैंडल के जरिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने  ताजमहल की तारीफ भी की. नेतन्याहू ने कहा, ‘मेरे इस अति व्यस्त दौरे पर यह सुकून का पल है. मैं इस पल का मौका देने के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’